परीक्षा सम्बन्धी

१. कक्षा १ से कक्षा ५ तक प्राइमरी कक्षाओं  में होने वाला मूल्याङ्कन निरंतरता, समझ तथा प्रगति पर आधारित है जो सम्पूर्ण पाठ्यकर्म तीन सत्रांश की समअवधि में विभाजित है

२. कक्षा 6 से 10 तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा, वार्षिक परीक्षा तथा कक्षा 10 की प्री-बोर्ड  परीक्षा भी करायी जाएगी

३. ८०% प्रतिशत से काम उपस्थिति वाले छात्र/ छात्रा को अगली कक्षा के लिए प्रोन्नति नहीं दी जाएगी

४. बीमारी की स्थिति में प्रार्थना - पत्र के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र देना आवश्यक है ऐसी स्थित में छात्र की प्रोन्नति उसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर की जा सकती है

५. प्रगति-पत्र अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित करवाकर अध्यापक के पास तीन दिन के अंदर जमा करवाना आवश्यक है

६. परीक्षा के दौरान  छात्र द्वारा अनुशासनहीनता करने पर उक्त विषय में शून्य अंक प्रदान किया जायेगा तथा अनुशासनात्मक  कार्यवाही भी की जाएगी

७. विद्यालय परीक्षा उत्तर पुस्तिका अभिभावकों के अवलोकन हेतु प्रगति पत्र वितरण दिवस को हस्तगत कराता है

८. कक्षा ६ से ८ के छात्राओें को अग्रेजी,हिंदी गादित्ता तथा विज्ञान विषयो में कम से कम ४५ % अक प्राप्त करना अनिवार्य है

९. अगली कक्षा में प्रोनति  के लिए कम से कम ३३ % औसत अंको के साथ सभी  विषयो में उत्तरींड होना  अनिवार्य है

१०. प्रगति-पत्र खो जाने पर दूसरी प्रति ५०/- रु जमा करने पर उपलब्ध होगी

११.टेस्ट / परीक्षा में अनुपस्थित रहने की स्थिति में दोबारा परीक्षा की सुविधा नहीं दी जाएगी

१२. साप्ताहिक टेस्ट केवल सोमवार को ही होंगे