सत्र एवं समय

स्कूल की समय सारिणी

1. विद्यालय का सत्र प्रति वर्ष अप्रैल से मार्च तक होगा |

2. विद्यालय का समय पूरे सत्र मे (अप्रैल से मार्च तक ) प्रातः 8:25 से  अपराह्न 2:25 तक रहेगा |

3. NUR to K.G.तक के छात्रों के लिए प्रत्येक शनिवार अवकाश रहेगा एवं कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए केवल द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार अवकाश रहेगा |

4. नर्सरी एवं के.जी.के बच्चो की छुट्टी अपराह्न 1:00 बजे होगी |

5. शीतकाल मे विद्यालय 01 दिसम्बर से 31 जनवरी तक प्रातः 9:00 बजे से साय 3:00 बजे तक रहेगा |