टायर पार्क

जिम्मी जोली टायर पार्क

 

विद्यालय मे हर उम्र के छात्रों के लिए सुरक्षित एवं मनोरंजन टायर पार्क की व्यवस्था की गयी है.इस पार्क का निर्माण प्रो० जेम्स ए.जॉली,अमेरिका के बाल केंद्रित शिक्षा के विशेषज्ञ ने किया था.इस पार्क की विशेषता है की बच्चे बिना किसी निर्देशन के स्वेच्छा से खेलते है.