शुल्क नियमावली

विद्यालय शुल्क नियमावली

बस शुल्क नियमावली

विद्यालय की ओर से बस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है,बस से सम्बंधित नियमावली इस प्रकार है:-

१.बस की सुविधा वर्धा भर के लिए अनिवार्य होगी तथा बारह माह की फीस देनी होगी |

२.बस के स्टापेज पर निर्धारित समय से ५ मिनट पहले पहुचने और स्टापेज से वापस ले जाने  की संपूर्ण जिम्मेदारी अभिभावक की होगी |

३.यदि निर्धारित समय तक सभी शुल्क जमा नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी को अर्धवार्षिक,वार्षिक अतः अन्य परीक्षाओं मई बैठने नहीं दिया जायेगा |

४.यदि छात्र को अतिरिक्त समय के लिए विद्यालय मे रोका जाता है तो छात्र को विद्यालय से घर ले जाने की जिम्मेदारी अभिभावक की होगी |