PAC / SMC
विद्यालय में शिक्षा का स्तर ऊँचा करना ही हमारा उद्देश्य है इस उद्देश्य को पुरा करने के लिए प्रत्येक कक्षाओं में चयनित अभिभावकों के सहयोग से अभिभावक संघ का गठन किया जाता है अभिभावक संघ के सदस्यों से निम्नलिखित अपेक्षांए की जाती है
१. अन्य अभिभावकों से भी संपर्क करें जिस कक्षा का वे प्रतिनिधित्व कर रहे है.
२. अभिभावक संघ की हर गोष्ठी में उपस्थित होकर रचनात्मक सुझाव अवश्य दे.
३. विद्यालय के उद्देशयों की पूर्ति हेतु अपना सहयोग एवं सुझाव प्रदान करे.
List Of Parents Advisory Committee (PAC) 2019-20
List Of School Managemant Committee (SMC) 2019-20